Brahma Kumaris : 400 बहनों ने लाखों रुपये का पैकेज छोड़ अपनाया संयम पथ, आजीवन करेंगी जन सेवा - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के सिरोही में 400 बहनों ने लाखों रुयये का पैकेज छोड़कर संयम का पथ अपना लिया. आबू रोड में देशभर से आईं युवा बहनों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान में समर्पित हो गईं यह समर्पण अपने आप में खास इसलिए है क्योकि वे परमात्मा को साक्षी मानकर और शिवलिंग का 7 फेरे लगाकर वरमाला पहनाईं और अपना पूरा जीवन भगवान को समर्पित कर दिया. अब उनका पूरा जीवन परमात्मा की याद और मानवता की सेवा में गुजरेगा. इस दौरान उनके माता-पिता के साथ रिश्तेदार भी उपस्थित रहे. ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आबू रोड स्थित डायमंड हॉल में यह भव्य समारोह आयोजित किया गया. ये सभी युवा बहनें पढ़ी-लिखी हैं. कोई एमए, एमफिल तो कोई सीए है. इसके साथ ही कइयों ने तो लाखों रुपये के पैकेज छोड़कर संयम का पथ अपना लिया. बता दें कि समर्पित होने के पहले से ही ये कन्याएं कम से कम 5 वर्ष तक ब्रह्माकुमारी आश्रम में समर्पित जीवन गुजार चुकीं हैं. ब्रह्मकुमारी संस्थान के पीआरओ बीके कोमल ने बताया कि संस्थान में हर वर्ष ही बहनों का समर्पण समारोह होता हैं, लेकिन 450 बहनों का एक साथ समर्पण पहली बार हुआ हैं जो संस्थान के लिए ऐतिहासिक हैं. समर्पित होने वाली बहनों में डॉक्टर, इंजिनियर, सीए, फैशन डिजाइनर सहित उच्च पढ़ाई की हुई बहनें शामिल हैं. सभी बहनों ने भगवान शिव को अपना पति मानकर शिवलिंग के फेरे लिए और वरमाला पहनाईं.