Jaipur Road Accident : हरियाणा रोडवेज बस ट्रेलर से टकराई, 12 से अधिक यात्री जख्मी - dozen passengers injured in accident
🎬 Watch Now: Feature Video
विराटनगर (जयपुर). जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के प्रागपुरा थाना क्षेत्र के पावटा के पास हाईवे पर 55 सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं, इसकी सूचना के बाद प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. इस बीच पावटा के पास ओवरटेक के समय बस अनियंत्रित हो गई और ट्रेलर से जा टकराई. इधर, हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पहुंचे और उन्होंने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर साइड किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.