Rajasthan Assembly Election Result 2023 : वसुंधरा बोलीं- ये मोदी की गारंटी और अमित शाह की रणनीति की जीत है - राजस्थान चुनाव परिणाम
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 4:04 PM IST
Rajsathan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. इस चुनाव में गहलोत सरकार के कई बड़े मंत्रियों की शिकस्त हुई है. राजस्थान में भाजपा के प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया. रविवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी की जीत है, गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है. वसुंधरा ने कहा कि ये जीत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है. राजे ने कहा कि राजस्थान की यह शानदार जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है. हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम कर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान की जनता ने कंग्रेस के कुराज को नकारते हुए भाजपा के सुराज को स्वीकार किया है, तो यह जीत राजस्थान की जनता जानार्दन की है.