भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन, देखिए शपथ ग्रहण समारोह का नजारा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 6:50 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम में अब 22 मंत्री शामिल हो चुके हैं. इस टीम में 12 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और पांच राज्य मंत्रियों को शनिवार को शपथ दिलाई गई. इसके पहले दो उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं. इस तरह से राजस्थान सरकार के 25 मंत्री अब संवैधानिक रूप से राजस्थान की रीति और नीति से जुड़े फैसले लेने के लिए तैयार हैं. राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक-एक करके अपनी टीम के सदस्यों को पुकारा और उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन को पूरी तरह से सजाया गया और दोपहर ठीक 3:15 बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ.

भजनलाल शर्मा शुक्रवार को अचानक दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और राजस्थान में अपने मंत्रिमंडल को लेकर जानकारी साझा की. दिल्ली से मिली अनुमति के बाद भजनलाल शर्मा देर रात बाद जयपुर लौटे और सुबह 11 बजे बाद राजभवन जाकर राज्यपाल को शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों की सूची सौंपी. तमाम कयासों के उलट इस सूची में कई कम अनुभव वाले. लेकिन युवा चेहरों को जगह मिली, जबकि पूर्व में अनुभव प्राप्त कर चुके नेताओं को भी इस सूची में शामिल किया गया. भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में अनुभव रखने वाले नेताओं में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, जोगाराम पटेल और गजेंद्र सिंह खींवसर जैसे नेता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.