राजस्थान में भीषण गर्मी से राहत, राजधानी सहित कई हिस्सों में बारिश के साथ गिरे ओले - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18583882-thumbnail-16x9-barish.jpg)
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जगह पर आंधी-बारिश तो कई जगहों पर ओलावृष्टि का भी दौर देखा गया है. बरसात के कारण शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. शेखावाटी इलाके में भी बुधवार सुबह से ही तेज आंधी चल रही थी. इसके बाद अचानक बरसात होने लगी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 मई तक आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यह बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को जयपुर समेत कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार से शुरू होने वाले नौतपा के असर से पहले बुधवार को बीकानेर में भी मौसम बदल गया. फिर ठंडी हवाओं के बीच बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली.