Jal Jhulni Ekadashi : राजसी ठाठ बाट से निकले देव विमान, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-09-2023/640-480-19615514-thumbnail-16x9-shobha.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Sep 26, 2023, 10:23 PM IST
झालावाड़. बड़ा मंदिर बालाजी सेवा दल के तत्वावधान में मंगलवार को जल झूलनी एकादशी पर 24वें डोल महोत्सव के तहत देव विमानों की सामूहिक शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में देव विमान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. विभिन्न समाज के मंदिरों से बैंड बाजा के साथ देव विमान निकाले गए. सभी देव विमान दोपहर 3 बजे से सूर्य मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए. दिनभर देव विमान के सामने महिलाओं की भजन मंडलीयां कीर्तन और नृत्य करती रहीं. महाआरती के बाद बैंड-बाजे, ढोल और घुड़ सवारों के साथ देव विमान द्वारकाधीश प्रांगण के लिए रवाना हुए. इस दौरान मार्ग में दोनों और घरों की छत से लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए देव विमानों का स्वागत किया. जिले के पिड़ावा कस्बे में भी मंगलवार को कौमी एकता की मिसाल पेश कर ऐतिहासिक डोलयात्रा निकाली गई.