भगवान देवनारायण जयंती पर शोभायात्रा, घोड़ी नृत्य रहा प्रमुख आकर्षण - Rajasthan Hindi news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 29, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

झालावाड़ शहर में रविवार को भगवान श्री देवनारायण के 1111वीं जयंती के अवसर पर गुर्जर समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. डीजे की धुन पर नाचते युवा और महिलाएं, 24 बगड़ावतों की झांकियां और घोड़ी नृत्य शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे. शोभायात्रा झालावाड़ शहर के खंडिया चौराहा स्थित देवनारायण मंदिर से शुरू हुई, जो सुभाष सर्किल, बस स्टैंड, मंगलपुरा, बड़ा बाजार होती हुई धनवाड़ा के श्री देवनारायण मंदिर पहुंची. यहां महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ. शहर के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न समुदाय व संगठनों के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया. साथ ही अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई. शोभायात्रा में 24 बगड़ावतों की झांकियां, घोड़ी नृत्य और पनवाड़ की व्यायामशाला के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवा और महिलाएं भी जमकर थिरकते नजर आए. शोभायात्रा देर शाम धनवाड़ा के श्री देवनारायण मंदिर पहुंची, जहां महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ. देर रात को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है. अजमेर के किशनगढ़ में शनिवार को भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुर्जर समाज की ओर से मुख्य मार्गों से निकाली जा रही शोभायात्रा में बिना परमिशन डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया था. डीजे बंद करवाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत करवाया. गुजर समाज के लोगों ने भी युवाओं से समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ. मौके पर उपखण्ड अधिकारी परसाराम सैनी, सीओ सिटी मनीष शर्मा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.