बोहेड़ा में तीसरे दिन फिर नजर आया पैंथर, ग्रामीणों में दहशत - गांव में तेंदुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 16, 2023, 6:00 PM IST
चित्तौडगढ़. बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बोहेड़ा गांव में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट देखा गया. तीन दिन पहले ही देर रात एक पैंथर गांव की एक गली में देर घूमता हुआ दिखाई दिया था. उसके बाद से वही पैंथर बोहेड़ा क्षेत्र के हवेली क्षेत्र के खेत में देखा गया. फिलहाल, बोहेड़ा सहित आस-पास पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि वन विभाग की टीम द्वारा पैंथर की काफी खोजबीन की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली.
विगत तीन दिन पहले एक पैंथर बोहेड़ा गांव के गली में घूमता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था. सीसीटीवी मे पैंथर नज़र आया तो गांव मे हडकंप मच गया. ग्रामवासियों द्वारा पैंथर की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम द्वारा बोहेड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन करने के बाद भी पैंथर का सुराग नहीं लगा. इसके चलते ग्रामीण खौफ में जी रहे हैं. माना जा रहा था कि पैंथर क्षेत्र से अन्य स्थान पर चला गया है, लेकिन तीन दिन के बाद पैंथर शुक्रवार शाम फिर बोहेड़ा क्षेत्र के हवेली इलाके के खेत में देखा गया जिसका मौके पर किसी ने वीडियो भी बनाया है.
वीडियो में पैंथर एक खेत से भागता हुआ कंटीली झाड़ियों में लुप्त हो गया. पैंथर के मूवमेंट से बोहेड़ा गांव में फिर से भय का माहौल बन गया है. इस बारे में उप वन संरक्षक विजय शंकर पाण्डेय के अनुसार वन विभाग की टीम पैंथर के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है. लोगों को भी सचेत किया जा रहा है, किसानें को रात में खेतों पर झुंड मे रहने की सलाह दी गई है.