जरा बचके...यहां चड्डी चोर गैंग ने मचा रखा है उत्पात - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ शहर में इन दिनों चोरी करने वाली एक अजीब गैंग का मामला सामने आया है. कपड़े पहन कर चोरी करते हुए तो देखा होगा, लेकिन कड़ाके की ठंड में इस गैंग के लोग केवल अंडरवियर में निकलते हैं. प्रतापगढ़ में एक सप्ताह से सक्रिय चड्डी चोर गैंग ने लोगों की नाक में दम कर रखा है. प्रतापगढ़ शहर में अलग-अलग जगहों पर चड्डी चोर गैंग के लोग सीसीटीवी में कैद हुए हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने के प्रयास करते हुए भी नजर आए. सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं को लेकर थाने में केवल एक ही मामला अब तक दर्ज हुआ है. इस गिरोह सदस्य रात 1 बजे के बाद निकलते हैं और दुकानों में मार्केट के ऊपर छतों से प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. हाल ही में इस गैंग ने सदर बाजार के एरावत कॉम्प्लेक्स, मुकुंद मार्केट, पोरवाल मंदिर के आसपास नई आबादी क्षेत्र में चोरी करने का प्रयास किया है. हालांकि, थाने में मामले अधिक दर्ज नहीं होने से चोरियों की वारदातों की पुष्टि नहीं हो पा रही है. शहर कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर के इस गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST