कोटा बैराज पर पहुंचा ऊदबिलाव का कुनबा, CCTV में हुए कैद - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-07-2023/640-480-18892222-thumbnail-16x9-otter.jpg)
कोटा. ऊदबिलाव का एक पूरा कुनबा आजकल कोटा बैराज के आसपास नजर आ रहा है. यह कोटा बैराज के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए. इसमें साफ देखा जा रहा है कि ऊदबिलाव के कुनबे के 6 से 7 सदस्य एक साथ बैराज के आसपास मंडराते नजर आ रहे हैं. चंबल नदी में बैराज के आसपास पहले भी ऊदबिलाव नजर आए हैं. हालांकि यह ज्यादातर जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज के बीच में ही नजर आते हैं. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता भारत रत्न गौड़ का कहना है कि कोटा बैराज पर आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इसको लेकर गहरे प्रयास उन्हें करने पड़े हैं. बैराज के आसपास कबूतरों को दाना डालने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, जिनको भी रोका गया है. हालांकि पैदल आने वाले लोगों को नहीं रोक पा रहे हैं. इसी के चलते ऊदबिलाव का कुनबा बैराज के आसपास नजर आ रहा है.