नर्सिंग छात्राओं ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके, देखिए वीडियो - फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पाली से धौलपुर समेत जिलों में 19 नर्सिंग राजकीय महाविद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया था. धौलपुर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में हुए वर्चुअल उद्घाटन में कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गानों पर नर्सिंग की छात्रा ने ठुमके लगाए. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शोभारानी कुशवाह, जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और एसपी धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम आला अधिकारी डांस का लुत्फ उठाते रहे. गहलोत के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर किया गया फूहड़ नृत्य शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा सीएम अशोक गहलोत द्वारा 19 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया था. गांधी पार्क में हो रहे आयोजन में भीड़ अधिक हो चुकी थी, लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम में देरी हो रही थी. ऐसे में छात्राओं ने खुशी से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है. कार्यक्रम में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST