Leopard Terror in Nawalgarh : सीमेंट प्लांट में घुसा तेंदुआ, कर्मचारियों को किया घायल - Leopard Terror in Nawalgarh

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 27, 2023, 7:55 PM IST

झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. गुरुवार को सीमेंट के निर्माणाधीन प्लांट में तेंदुआ घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया. तेंदुए ने वहां पर काम कर रहे एक-दो कर्मचारियों को भी घायल किया है. वहीं मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कंपनी के कर्मचारियों की ओर से वन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और और तेंदुए के रेस्क्यू की कोशिश शुरू की गई. तेंदुए के हमले से घायल एक व्यक्ति का इलाज नवलगढ़ अस्पताल में जारी है. गोठड़ा और बसावा क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन चुका है. वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग तेंदुए को ढूंढने के लिए प्रयासरत हैं. जयपुर से भी वन विभाग ने रेस्क्यू करने के लिए टीम को बुलाया है. इस क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट पर वन विभाग के अधिकारी मौन हैं. दरअसल, खेतड़ी क्षेत्र का बांसियाल और उदयपुरवाटी का मनसा माता कंजर्वेशन में करीब दो दर्जन से ज्यादा तेंदुए बाहर से लाकर छोड़े गए हैं. उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था वन विभाग लगातार करता रहता है. संभवत: इन्हीं क्षेत्रों से इस तेंदुए की मूवमेंट बताई जा रही है और खाने-पीने की तलाश में ये वहां से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ गया. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.