कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जगदीश मंदिर और श्रीनाथजी में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मेवाड़ में भी भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है. जगदीश मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया गया. भगवान कृष्ण का आकर्षक शृंगार किया गया. भक्त शुक्रवार सुबह से ही प्रभु के दर्शन को पहुंच रहे हैं.शाम को जगदीश चौक पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी होगी. वहीं राजसमंद के नाथद्वारा में वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ भगवान श्रीनाथजी मंदिर में सुबह भगवान कृष्ण का पंचामृत से स्नान कराया गया. शाम 6 बजे जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद रात को 12 प्रभु के जन्मोत्सव के समय 21 तोपों की सलामी देंगे. शनिवार को नंद महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान ग्वाल बाल दूध और दही से होली खेलेंगे. इसके साथ ही भगवान श्रीनाथजी की नगरी में जन्माष्टमी के उत्सव पर देश-दुनिया से लोग दर्शन को पहुंच रहे हैं. नाथद्वारा में पांच धर्मशाला, 150 होटलों के अलावा टेंपल बोर्ड के पांच कॉटेज फुल हो चुके हैं. 21 अगस्त तक बुकिंग फुल हो चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST