जोधपुर में जन्माष्टमी पर सुबह से देर रात तक निकली शोभा यात्राएं, देखिए वीडियो - jodhpur janmashtami celebration news today
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-09-2023/640-480-19457207-thumbnail-16x9-jodhpur.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Sep 8, 2023, 8:01 AM IST
कृष्ण जन्मोत्सव या जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को जोधपुर शहर में जगह-जगह पर आयोजन किए गए. सुबह से लेकर रात अलग क्षेत्रों में भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्राएं निकाली गई. रातानाडा कृष्ण मंदिर से सुबह 11 बजे निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. इसी तरह से विश्व हिंदू परिषद की ओर से शहर में शोभा यात्रा शाम को सत्संग भवन से प्रारंभ हुई जो भीतरी शहर तक जाकर संपन्न हुई. इस शोभा यात्रा में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने शौर्य की भी प्रदर्शन किया. वीएचपी ने हिंदू देवताओं के उत्सव से सभी को परिचित करवाने के उद्देश्य से कृष्ण शोभा यात्रा का आयोजन साल 2022 से शुरू किया है. भीतरी शहर के मंदिरों में भी दिन से रात तक विभिन्न आयोजन हुए. संगरिया क्षेत्र में इस्कॉन टेंपल और आखलिया चौराहा स्थित जूना खेड़ापति मंदिर में भी वृहद आयोजन हुए. कई जगहों पर दही हांडी फोड़ने का भी आयोजन रखा गया.