Kataria Vs Lodha: विक्ट्री साइन दिखाने पर भिड़े लोढ़ा और कटारिया, रघु शर्मा ने किया बीच बचाव...देखिए वीडियो - Video Of Kataria Vs Lodha
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान से राज्यसभा ( Rajyasabha Election 2022 ) की 3 सीटों पर कांग्रेस की जीत और 1 पर भाजपा की जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा के बीच तीखी नोकझोंक (Video Of Kataria Vs Lodha) हुई. ये तकरार संयम लोढ़ा के विक्ट्री निशान दिखाने पर हुई. जीत के बाद विक्ट्री दिखाना स्वाभाविक था लेकिन कटारिया इससे भड़क गए. फिर जो कुछ हुआ उसे थामने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघु शर्मा को हाथ जोड़ना पड़ा. घटना शुक्रवार देर रात विधानसभा के पश्चिमी गेट से निकलते वक्त की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST