Cyclone Biparjoy : पहाड़ों से बहने लगे झरने, रेगिस्तानी धोरों पर पानी ही पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में बिपरजॉय चक्रवात की वजह से लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बारिश का दौर जा रही है. बारिश की वजह से पहाड़ों से झरने बहने शुरू हो गए हैं. रेगिस्तानी धोरों पर भी चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. जहां बारिश की वजह से रेगिस्तानी इलाके में एक तरफ मनमोहक दृश्य सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. जिले के बाखासर सेड़वा चौहटन और धोरीमन्ना इलाके में बारिश का असर देखा जा रहा है. चौहटन सहित आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. सुंदर नगर और वांकलसरा बस्ती में तीन फीट तक पानी बह रहा है. बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चल रहा है.