ट्रेन से टकराने से 4 गिद्धों की मौत, वन्यजीव प्रेमियों में रोष - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसलमेर के पोकरण में लाठी कस्बे के धोलिया गांव के स्थित गंगाराम की ढाणी के (Four Vulture found Dead on Railway track in Jaisalmer) पास बिछी रेलवे लाइन पर बुधवार को ट्रेन से टकराने से 4 गिद्धों की मौत हो गई. वहीं एक गिद्ध गंभीर घायल हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पर्यावरण प्रेमी राधेश्याम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिद्धों के शव को कब्जे में ले लिया. घायल गिद्ध का रेस्क्यू कर उसे वन विभाग को सुपुर्द किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST