फरहान अख्तर की 'रॉक आन' प्रस्तुति का चला जादू, झूमे फैंस, देखें वीडियो - Farhan Akhtar songs in live performance
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17246180-thumbnail-3x2-udaipur.jpg)
उदयपुर में आयोजित हुए तीन दिवसीय उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रविवार को समापन हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन गायक फरहान अख्तर और उनके लाइव बैंड के संगीत का जादू फेस्टिवल के अंतिम दिन दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा गया. फरहान ने 'मैं ऐसा क्यूं हूं, मैं ऐसा क्यूं हूं', 'गाउंगा जिंदगी भर, सोचा है', तो 'सोचो अभी को' अपने बैंड के साथ धमाकेदार अंदाज में पेश किया. दर्शक झूमते-गाते हाथ हिला कर उनका साथ देते नजर आए. फरहान ने 'आहिस्ता आहिस्ता अब होगा तन्हा' जैसे अपने प्रसिद्ध गीतों से सभी का दिल जीत लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST