तकनीकी खराबी के चलते खेल मैदान में हुई सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ी भीड़ - हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ी भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2023/640-480-19513055-thumbnail-16x9-pppppp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Sep 14, 2023, 7:13 PM IST
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेवा के एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई. बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते जिले के गुड़ामालानी इलाके में गुरुवार को वायु सेवा के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं, गांव में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाया. दरअसल, सेना के एक हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे देखते हुए जिले के गुड़ामालानी ग्राम पंचायत के सिंधासवा हरियाण गांव के खेल मैदान में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गुड़ामालानी थानाधिकारी सूरजराम चौधरी ने बताया कि कुछ ही देर में तकनीकी खराबी को दूर कर हेलीकॉप्टर सुरक्षित लौट गया. लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सेना के तीन जवान थे.