Eid al Fitr 2023 : खुदा के सजदे में झुके हजारों शीश, मांगी अमन चैन की दुआ - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. जिले में शनिवार ईद-उल-फितर त्योहार मनाया गया. इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. अल सुबह लोग काजी अब्दुल मुस्तफा जुलूस के रूप में गंभीरी नदी स्थित ईदगाह आए. शहर काजी ने निर्धारित समय पर समुदाय के लोगों को सामूहिक नमाज अदा करवाते हुए देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. इससे पूर्व शहर काजी अब्दुल मुस्तफा को अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के सचिव फैज मोहम्मद सहित समुदाय के लोग जुलूस के रूप में ईदगाह लेकर पहुंचे. नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर नगर परिषद सभापति ने कहा कि यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक है. चित्तौड़गढ़ वैसे भी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रही है. यही कामना करता हूं कि देश में अमन और भाईचारा बरकरार रहे.