उदयपुर में देवदर्शन पदयात्रा शुरू, मंदिरों में हुई सजावट, देखें Video

By

Published : Apr 16, 2023, 11:42 AM IST

thumbnail

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में देवस्थान विभाग की ओर से पहली बार देव दर्शन पद यात्रा शुरू की गई. शहर के गुलाब स्वरूप बिहारी जी के मंदिर से यात्रा शुरू होकर पिछोला स्थित सरदार स्वरूप श्यामजी-माझी का मंदिर जाकर संपन्न हुई. इस पर यात्रा में राजस्थान सरकार के मंत्री शकुंतला रावत भी मौजूद रहीं. वहीं, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. देवस्थान विभाग के राजकीय आत्मनिर्भर एवं राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार वाले 11 मंदिरों की हुए यात्रा, जगत शिरोमणिजी मंदिर, जवान रूपेश्वरजी, जगन्नाथराय जी (जगदीश मंदिर), जवान सूरज बिहारीजी मंदिर, प्रताप नारायणजी, धनेश्वरजी, पांच महादेव, भीम परमेश्वरजी, उदयश्यामजी फिरंगी घाट होते हुए अमराई घाट स्थित सरदार स्वरूप श्यामजी मंदिर पर आकर सम्पन्न हूए यात्रा. इस दौरान भक्त भी नाच गाकर प्रभु की भक्ति में विलीन नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.