मछली के जाल में फंसा मगरमच्छ का बच्चा, रेस्क्यू कर बागदड़ा नेचर पार्क में छोड़ा - मछली के जाल में फंसा मगरमच्छ का बच्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर की आयड़ नदी में रविवार को मछली के जाल में मगरमच्छ का बच्चा फंस गया. दरअसल उदयपुर कैचमेंट में अच्छी बारिश होने के बाद स्वरूप सागर के गेट खोल दिए गए. इसी दौरान आयड़ नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था. जाल को बाहर निकाला, तो जाल में मछली की जगह मगरमच्छ का बच्चा फंसा हुआ मिला. मगरमच्छ के बच्चे को देख युवक जाल को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया. लोगां ने वन्यजीव प्रेमी चमन सिंह को सूचना दी. जिस पर चमन सिंह के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ के बच्चे को मछली की जाल से छुड़वाया. चमन सिंह ने बताया कि बारिश के चलते मगरमच्छ का बच्चा उदयसागर से आयड़ नदी में आ गया, जिसे रेस्क्यू कर बागदड़ा नेचर पार्क में सकुशल छोड़ा गया.