बिजली का तार छू जाने से ट्रेलर में लगी आग, देखें वीडियो - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर कस्बे में स्थित कृषि मंडी के बाहर गुरुवार को एक ट्रेलर रूई से भरा हुआ गुजर रहा था. इसी दौरान बिजली के तार रूई से छुने से ट्रेलर में रखी रूई जलकर राख हो गई. दरअसल, मंडी के बाहर गंगापुर क्षेत्र से कांग्रेस नेता चेतन डीडवानिया के कपास और जिनिंग की फैक्ट्री में रूई सप्लाई करने ट्रेलर आया था. इसी दौरान रुई के बोरे बिजली के तार की चपेट में आने से अचानक ट्रेलर में रखी हुई रूई में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे ट्रेलर और रूई जलकर राख हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही गंगापुर पुलिस और गंगापुर नगर पालिका से दमकल मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.