नववर्ष के अवसर पर रामदेवरा में शुरू हुआ सफाई अभियान - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसलमेर के पोकरण में नववर्ष के अवसर पर धार्मिक स्थल रामदेवरा में हरियाणा के सेवादारों की (Cleanliness drive in Ramdevra for New Year) ओर से विशाल सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पूरे कस्बे की सफाई की जा रही है. हरियाणा के बाबा रामदेव मन्दिर हरिपुरा धाम (फतेहाबाद) के सेवादारों की ओर से धार्मिक स्थल रामदेवरा में पिछले पांच वर्ष से लगातार हर वर्ष नए साल के अवसर पर सफाई अभियान चलाया जाता है. इस वर्ष भी सात दिवसीय सफाई अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत सफाई की जा रही है. हरिपुरा धाम के श्री बाबा रामदेव वेलफेयर ट्रस्ट के मोहन लाल सैनी और भगत राजेन्द्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में 150 सेवादार शामिल हैं. यहां परचा बावड़ी, रामसरोवर तालाब, सरोवर की पाल, घाटों और विश्राम गृहों की सफाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST