दिनदहाड़े फायरिंग से सहमा सुजानगढ़, ज्वेलर्स से दो करोड़ रुपए की मांगी गई थी रंगदारी
🎬 Watch Now: Feature Video
सुजानगढ़. शहर के नामी ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से शहर में दहशत फैल गई. JDJ ज्वैलर्स पर शाम 4 बजे के करीब बदमाश हथियारों से लैस होकर आए. जिन्होंने ताबड़तोड़ दुकान पर फायरिंग कर दी. घटना के वक्त सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कर्मी के भी छर्रा लग गया. पुलिसकर्मी रमेश मीणा जो जेडीजे ज्वैलर्स की सामने वाली दुकान पर तैनात था. अचानक हथियार लहराते आए बदमाशों को फायरिंग करते देखा तो रमेश ने भी क्रॉस फायर किया. जिसके बाद तीन आरोपी फरार हो गए. जबकि एक बदमाश को पीछे भागकर व्यापारी द्वारा पकड़ लिया गया. फायरिंग की घटना में सिपाही रमेश के कंधे पर चोट आई है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग सहमे हुए हैं. व्यापारिक संगठनों ने घटना के विरोध में गुरुवार को सुजानगढ़ बंद का ऐलान कर दिया है. डीवाईएसपी रामप्रताप विश्नोई भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे. जिन्होंने युवक को डिटेन कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.