Rang Panchmi in Udaipur : भगवान जगदीश के दर पहुंचे भक्त, इष्ट देव संग जमकर खेली होली - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में रविवार को रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिरों में भक्तों ने भगवान के साथ जमकर होली खेली. उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर भक्तों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी. वहीं रंग पंचमी के अवसर पर ठाकुर जी के भजनों पर भक्त झूमते हुए नजर आए. भक्तों ने अपने इष्ट देव भगवान जगदीश से मनोकामनाएं भी मांगी. इसके बाद भगवान की विशेष आरती भी हुई. उदयपुर में धूलंडी का पर्व 7 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया था. इस दिन देश दुनिया से बड़ी संख्या में सैलानी उदयपुर होली का पर्व मनाने के लिए पहुंचे थे. रंग पंचमी के अवसर पर भी देसी विदेशी सैलानियों ने जमकर होली खेली.