Rajasthan Politics : भाजपा की राष्ट्रीय सचिव ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- महिलाओं को मोबाइल नहीं सुरक्षा चाहिए - Free Smartphone Scheme for Women
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर बुधवार को चित्तौड़गढ़ में खेल महाकुंभ के समापन समारोह में पहुंचीं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना लाई गई. इससे करोड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं. महिलाओं को मोबाइल दिए जाने के मामले में सरकार की मंशा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि यदि वह मोबाइल देना चाहते हैं तो चुपचाप भी दे सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि अभी तो मोबाइल खरीद के टेंडर तक नहीं हुए, ऐसे में मुख्यमंत्री महिलाओं के खाते में सीधे पैसे डालने की बात कह रहे हैं. ये केवल प्रलोभन है, जिसे महिलाएं अब नहीं मानने वाली. उन्हें सुरक्षा और सम्मान चाहिए.