प्लॉट पर काम कर रहे मजूदरों और मालिक पर हमला, देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में पाल रोड स्थित रूप नगर में प्लॉट पर कब्जे की नीयत से वहां काम कर रहे मजूदरों को पड़ोसी ने बंधक बना लिया. प्लॉट मालिक आया तो उसकी भी पिटाई कर दी. इस घटनाक्रम (Video of assault in Jodhpur goes viral) का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ रहे हैं. प्लॉट के मालिक ने थाने में पड़ोसी के विरुद्ध रिपोर्ट दी है.मानसरोवर डीपीएस चौराहा निवासी रामेश्वर लाल बिश्नोई रूप नगर स्थित प्लॉट पर निर्माण के लिए मजूदर लेकर गए थे. वहां पड़ोसी ओमाराम बिश्नोई व अन्य ने उनपर पत्थर से हमला किया. रामेश्वर लाल के साथ मारपीट भी की. दबंग ने मजदूरों को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया और पीटा भी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक मजदूरों को छुड़वाया. थाने के एएसआई पप्पाराम ने बताया कि रामेश्वरलाल ने घटना की रिपोर्ट दी है जिसमें पड़ोस में रहने वाले ओमाराम व उसकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों ने उसपर व मजूदरों पर लाठी व पत्थरों से हमला किया है. नामजद रिर्पोर्ट पर पुलिस ने चार जनों को हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST