भारत-पाक सीमा पर जवानों ने सेलिब्रेट किया लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्यौहार, देखें वीडियो - मकर संक्रांति का त्यौहार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 14, 2024, 6:38 PM IST
जैसलमेर. भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रविवार को लोहड़ी और मकर संक्रांति का उत्साह देखने मिला. सीमावर्ती जिला जैसलमेर से लगे बॉर्डर की अग्रिम पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व मनाया. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के 191वीं बटालियन के जवानों ने अपने परिवारों के साथ दोनों पर्वों को सेलिब्रेट किया. साथ ही जवान लोहड़ी की गीतों पर थिरते नजर आए व एक-दूसरे को मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक, बतासे और अन्य सामग्री बांटते दिखे. दरअसल, बीएसएफ के बटालियन कमांडर सीताराम बैरवा की अगुवाई में जवानों ने आग जलाकर अर्घ्य दिया. इसके बाद सभी का मुंह मीठा करवाया गया. जवानों ने नाच गाकर भारत माता की जय के जयघोष लगाए. वहीं, जवानों ने कहा कि घर से दूर बॉर्डर पर उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानों वो अपने घर पर ही मौजूद हैं और त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कमांडर सीताराम बैरवा ने कहा कि वो हर त्योहार सीमा प्रहरियों के साथ ही मनाते आ रहे हैं, ताकि उन्हें अपने परिवारों की याद न आए. उन्होंने कहा कि इन जवानों के कारण ही हम रात को चैन से सोते हैं. इसी कड़ी में बीएसएफ के अग्रिम मोर्चे पर पहुंचकर जवानों के साथ उन्होंने पर्व को मनाया. इस दौरान बीएसएफ के जवान भी काफी खुश नजर आए.