नए साल पर 8 लाख लोगों ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन - सांवरिया सेठ के दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 2, 2024, 11:27 AM IST
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ मंदिर में नये साल पर लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे. ढोल नगाड़ों के साथ नाचते-गाते सांवरा के दरबार में करीब आठ लाख लोगों ने दर्शन किए. नये साल 2024 मनाने के लिए देश-विदेश से भी लोग यहां पहुंचे और भगवान सांवरिया सेठ का आशीर्वाद लिया. सांवरिया सेठ की नगरी में दिनभर आतिशबाजी का दौर चला और लोगों ने भगवान के संग नए साल का जश्न मनाया. सुबह की आरती में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु रविवार को ही मंडफिया गांव पहुंच गए. तड़के करीब 3 बजे दर्शन के लिए कतार में लग गए. इस बार रिकॉर्ड करीब 8 लाख भक्तों ने सांवरा की चौखट पर माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया. सवेरे से ही मंगला आरती के वक्त लाइनों में खड़े होकर सांवरा सेठ के भक्तों ने दर्शन किए. रात 12 बजे तक भक्त लाइनों में लगे रहे. मंदिर मंडल की धर्मशालाओं के साथ कस्बे के तमाम गेस्ट हाउस भी फूल रहे. लोगों को खुले में ठहरना भी पड़ा. पूरे दिन कोहरे की वजह से ठंड से भी भक्त ठिठुरते नजर आए.