Pokhran Nuclear Test : 25 साल पहले यहां सुनी गई थी परमाणु की गूंज, आज हैं ये हालात... - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
पोकरण (जैसलमेर). पोकरण के खेतोलाई गांव के पास आज के ही दिन 11 मई 1998 को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजयपेयी के कार्यकाल और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की देखरेख में सफल द्वितीय परमाणु परीक्षण किया गया था. आज परमाणु परीक्षण की 25वीं वर्षगांठ पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, प्रधान भगवतसिंह तंवर, खेतोलाई सरपंच सुशीला बिश्नोई, सहित अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए आज के दिन को सबसे बड़ा दिन बताया. वहीं, खेतोलाई सरपंच सुशीला विश्नोई बताती है कि परमाणु परीक्षण के लिए सबसे उपयुक्त पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में खेतोलाई के पास की जमीन को चिह्नित किया गया था, जिसके बाद परमाणु परीक्षण भी हुए. उन्होंने दावा किया कि परमाणु के रेडिएशन के कारण यहां लोगों में बीमारियां होने लगीं. हर तीसरे घर में कैंसर के मरीज सामने आने लगे. पशुधन में भी विकलांगता देखने को मिली. स्थानीय लोगों का कहना है कि परमाणु परीक्षाण के बाद खेतोलाई की इसके बाद सुध नहीं ली गई. साथ ही उन्होंने सरकार से विशेष पैकेज की भी मांग की है.