आसमान में दिखाई दिया आग का गोला....देखें VIDEO - sirohi latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही. जिले के कई हिस्सों में शनिवार रात करीब 8 बजे आग (Meteorite spotted in rajasthan) के गोला देखा गया. गोला नुमा वस्तु को आसमान में देखना लोगों में कौतुहाल का विषय बना रहा है. लोग आग के इस गोले को उल्का पिंड मान रहे हैं जो धरती के करीब से होकर गुजरा. जिले के माउंट आबू में छत पर बैठें लोगों ने अचानक आसमान में धरती के एक दम नजदीक आग का गोला देखा. लोगों ने नज़ारे को अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया किया. ये आग का गोला अनादारा, बरलूट, सहित जिले के अन्य हिस्सों के लोगों को भी देखने को मिला. उधर इस आग के गोले के कहीं गिरने को सूचना नहीं है. माना जा रहा है की यह उल्कापिंड हो सकता है जो धरती के करीब होकर गुजरा है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST