कपासन : बछ बारस पर महिलाओं ने किया गौ पूजन, पुत्र की दीर्घायु की कामना की - चित्तौड़गढ़ में बच्छबारस
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़ के कपासन में महिलाओं ने बछ बारस पर व्रत रखा. इस दौरान महिलाओं ने अपने पुत्रों के दिर्घायु होने और पुत्र की प्राप्ति को लेकर गाय और उसके बछड़े का पूजन किया. महिलाओं ने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की और पूजा के बाद कहानियों का श्रवण भी किया. गौरतलब है कि पुत्रों की समृद्धि और दिर्घायु के साथ-साथ पुत्र प्राप्ती की मनोकामना करने वाली महिलाओं द्वारा बछ बारस पर (जिस गाय ने हाल ही में बछड़े को जन्म दिया हो) गाय और उसके बछड़े की पूजा करने का विधान है. इस दौरान महिलाओं ने मक्का और चने से बने व्यंजनों का सेवन किया और गाय के दूध और घी के साथ ही गाय के दूध से निर्मित पदार्थों का त्याग कर बछ बारस के पर्व का निर्वहन किया.