रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, सवारियों से भरी गाड़ी फंसी और... - पाली का मौसम
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के मारवाड़ जंक्शन में कराडी रेलवे फाटक अंडरब्रिज में सवारियों से भरी इको गाड़ी फंस गई. सवारियों के चिल्लाने पर पड़ोस के कृषि फार्म हाउस से लोग पहुंचे और कृषि ट्रैक्टर बुलाकर काफी मशक्कत के बाद इको गाड़ी को ग्रामीणों ने निकाला. बारिश के मौसम में यह अंडरब्रिज पानी से पूरा भर जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दो पहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर अंडरब्रिज के ऊपर से निकली रेलवे पटरी से पैदल अपनी गाड़ियों को बाहर निकालते नजर आते है. वहीं, तेज बरसात के कारण इस अंडरब्रिज आऊवा और बाढ़सा गांव के बीच में गेट नंबर 60 C पर लगभग 5 से 7 फीट पानी भरा जाता है.