नाटक ‘रूहें‘ में प्रदर्शित हुई राज्य की अस्थिरता और उसके गौरव की कहानी - जयपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5294921-thumbnail-3x2-rjkk.jpg)
जयपुर में जेकेके की पाक्षिक नाटक योजना के तहत रंगायन में उर्दू नाटक ‘रूहें’ का शुक्रवार को मंचन किया गया. जिसमें एस. एम. अजहर द्वारा लिखित एवं निर्देशित लिटिल थेस्पियन की इस पेशकश में एक राज्य की अस्थिरता के साथ ही उसके गौरव की कहानी प्रदर्शित की गई. नाटक के माध्यम से मानवीय भावनाओं और संघर्षों का कोलाज प्रस्तुत किया गया. नाटक के केंद्र में एक शाही कब्रिस्तान को दर्शाया गया. जिसमें लंबे समय से अनेक आत्माएं बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर वर्तमान पीढ़ी मौजूदा हालात से निपटने की कोशिश में संघर्षरत है क्योंकि ये जानते हैं कि “नफरत से कभी भी खुशी हासिल नहीं हो सकती” है. नाटक में संगीत प्रसिद्ध संगीतकार मुरारी राय चौधुरी ने दिया, जबकि वस्त्र-विन्यास एवं मेकअप उमा झुनझुनवाला का रहा. एस.एम अजहर ने मंच सज्जा तथा प्रकाश संयोजन में अद्भुत प्रयोग किया.