झुंझुनूः चिराना कस्बे में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन - रघु विला
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के चिराना कस्बे में शुक्रवार को रघु विला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कथावाचक संत प्रहलाद महाराज ने कई बातों को लोगों के सामने रखा. उन्होंने बातया कि भगवान के नाम का श्रवण करने से पापों से मुक्ति मिलती है. कथा के दौरान गोकर्ण व्याख्यान, कपिलोख्यान, ध्रुव चरित्र, भक्ति ज्ञान वैराग्य के वर्णन सुनाए गए. कथा के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जन्म, कृष्ण जन्म की कथा का सजीव चित्रण किया गया. कृष्ण जन्म के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों, खिलौनों और मिठाई की बौछार की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं को माखन-मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया.