अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने किया प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या राम मंदिर का फैसला भले ही 9 नवंबर को आ गया हो लेकिन इस फैसले का विरोध आज भी राजधानी जयपुर में किया जा रहा है. राजधानी जयपुर के एम डी रोड स्थित मस्जिद कुरेशीयान के बाहर शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां पर संस्था के पदाधिकारियों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, किसी तरह से माहौल खराब नहीं हो उसके लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ आरएसी बटालियन भी यहां पर तैनात नजर आई.