सावन की पूर्णिमा पर लोहार्गल में गूंजे भोले बाबा के जयकारे...शिवलिंग का विशेष श्रृंगार - last day of savan
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4144843-thumbnail-3x2-pic.jpg)
नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के तीर्थराज लोहार्गल में ज्ञान बावड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. सावन महीने की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया. भोलेनाथ के शिवलिंग को गुलाब के फूल की पत्तियों से सजाया गया. शिवलिंग पर जल, चंदन, आक, बिल्व पत्र चढ़ाया गया. इसके बाद फिर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया. बता दें चारों ओर अरावली पर्वत शृंखला से घिरा होने की वजह से लोहार्गल के मंदिरों में काफी रमणीय वातावरण है. लोहार्गल में निरंतर गौ मुख की धारा होने की वजह से इसे राजस्थान का हरिद्वार भी कहा जाता है.