बांसवाड़ा में 12 घेंटे से लगातार बारिश....किसानों खुश, लोग परेशान
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाडा (घाटोल). जिले के घाटोल क्षेत्र में बुधवार रात लगातार तेज़ बारिश गुरुवार को भी जारी रही. लगातार बारिश से क्षेत्र के कई नदी-नालों में उफान आ गया. जिससे कई गांवों का घाटोल से सम्पर्क टूट गया हैं. बता दें कि लगातार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हुई. जिसके चलते घाटोल उपखण्ड के पडोली राठौड़ और ओड़वाडीया नदी में पुल पर पानी आ जाने से कई गांवों का नेशनल हाईवे से सम्पर्क भी कट गया. वहीं नदी पर चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से लोग अपनी जान जोखिम में डाल नदी पार करते दिखे. वहीं खेत भी जलमग्न हो गए. बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक आई लेकिन गुरुवार को बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.