चित्तौड़गढ़ः वन्यजीव संरक्षण के लिए निकाली गई पर्यावरण चेतना रैली - 65वां वन्य जीव सप्ताह
🎬 Watch Now: Feature Video
कपासन कस्बे में पर्यावरण चेतना रैली के साथ ही मंगलवार से 65वां वन्य जीव सप्ताह प्रारंभ हो गया है. इस पूरे सप्ताह में वन्यजीवों और पर्यावरण को बचाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं वन्यजीव प्रेमियों में पर्यावरण और वन प्राणियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर, संरक्षण का महत्व समझाने की दिशा में सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित करना है. आगामी 7 दिनों में विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा सीता माता सेंचुरी में नेचर कैंप भ्रमण आर्ट रेजिडेंसी जैसे इवेंट भी होंगे.