मोठियापुरा में चूल्हे से निकली चिंगारी, 2 छप्परनुमा घरों में लगी आग... नकदी सहित लाखों का हुआ नुकसान - dholpur latest news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 29, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

धौलपुर स्थित बसेड़ी तहसील के मोठियापुरा में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से निकली आग ने दो छप्परनुमा घरों को तबाह (Fire Broke Out Due to Spark In Mothiyapura Of Dholpur) कर दिया.आग से दोनों घरों में अनाज, नकदी, गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों की सक्रियता से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान (loss of lakhs) हो चुका था. आग शिवसिह के छप्परनुमा घर से फैलती हुई पड़ोस के फोसू के घर तक पहुंच गई और कहर बरपा दिया. करीब 15 कुंटल सरसो, 40 कुंटल अनाज, गृहस्थी का सामान सहित करीब एक लाख नकदी जलकर राख हो गई. फोसूराम सोमवार को ही बाजार में सरसों बेचकर 75 हजार रुपए लेकर आया था जो उसके कुर्ते में रखे थे. आग से कुर्ता भी जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवार सदमे में है. इस बीच पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उचित सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.