जयपुर में कथक और लावणी नृत्य पर झूम उठे दर्शक - लोक नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर में लोकरंग के 9वें दिन कथक और लावणी का शानदार फ्यूजन प्रस्तुति हुई. इसमें कलाकारों ने कथक और लावणी लोक नृत्य का जादू बिखेरा. इस दौरान दर्शकों ने लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य का काफी आनंद लिया. कार्यक्रम में लावणी और कथक की जुगलबंदी देखने लायक थी. वहीं, लावणी के वाद्ययंत्र नाल पर कथक नृत्य और कथक के वाद्ययंत्र तबले पर लावणी लोकनृत्य की प्रस्तुति ने सभी को चकित कर दिया. इस मनमोहक फ्यूजन प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों के समक्ष साबित किया कि जब दो भिन्न शैली के वाद्ययंत्रों को एक ही मंच पर एक साथ पेश किया जाता है, तो कार्यक्रम का आनंद कई गुना बढ़ जाता है.