बांदीकुई के पास रेल लाइन में फ्रैक्चर, की-मैन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा - Bandikui
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2397547-326-c2ab126c-35e1-4694-a08f-cff7aa67bc3d.jpg)
दौसा के बांदीगुई के गुल्लाना स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 129 पर शुक्रवार सुबह रेल पटरी में फ्रैक्चर हो गया. जिसके चलते रेल प्रशासन में हडकंप मच गया. गनीमत रही कि की-मैन रमेश चंद मीणा की फ्रैक्चर पर समय रहते हुए नजर पड़ गई जिसके चलते बडा़ हादसा टल सका. की-मैन रमेश चंद मीणा ने ट्रेन की ओर करीब 500 मीटर दौड़कर इंटरसिटी एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोका. ट्रेन करीब आधा घंटा रेलमार्ग पर खड़ी रही. जोनल प्लेट लगाकर ट्रेन को गुजारा गया. वैकल्पिक मरम्मत कर ट्रेक को बहाल किया जा रहा है.