सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भिड़े दो बाघों के बीच संघर्ष, 15 साल की बाघिन 'दामिनी' की मौत - बाघिन दामिनी की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुरुवार को 12 साल के नर बाघ कुमार ने 15 साल की मादा बाघिन दामिनी पर हमला बोल दिया. दोनों के बीच हुई भीषण लड़ाई में बाघिन दामिनी की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक एनक्लोजर को तोड़ नर बाघ ने मादा बाघिन पर हमला बोल दिया. दोनों के बीच काफी देर तक संघर्ष चला, लेकिन उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था. अधिकारी इस घटना को हादसा बता रहे हैं.