चाकसू में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, बच्चों ने बताया वोट का महत्व - मतदाता जागरूकता रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर जिले के चाकसू के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान हाथ में बैनर, पोस्टर और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विद्यार्थी नारे लगाते हुए चल रहे थे. विद्यार्थियों ने मतदाता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पेंटिंग आदि कई कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. इसके माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में लोगों को समझाया. इस बीच विद्यार्थियों ने एक ही नारा दिया कि 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो'. रैली में विद्यार्थियों के साथ विद्यालय स्टाफ भी मौजूद था.