गुजरात: गिर अभयारण्य में बढ़ी शेरों की संख्या, 523 से हुई 674 - कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के गिर अभयारण्य में शेरों की संख्या बढ़ गई है. साल 2015 में शेरों की संख्या 523 थी जो अब बढ़कर 674 हो गई है. हालंकि इस साल कोरोना वायरस के चलते गणना नहीं हो पाई है लेकिन अवलोकन के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साल 2015 के बाद से शेरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.