ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा' - ममता पर सुरजेवाला
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया सेल के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह कांग्रेस को कमजोर करना चाहती हैं, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाएंगी. उन्होंने कहा कि ममता कभी भी कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं, वह कितनी भी कोशिश कर लें, बंगाल को छोड़कर किसी भी अन्य राज्य में कभी नहीं जीत पाएंगी. भाजपा को कोई हरा सकता है तो वो कांग्रेस है, क्षेत्रीय दलों के बस की बात ये नहीं है. मोदी सरकार पर तीखे हमले करने वाले सुरजेवाला ने ये बातें ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से विशेष साक्षात्कार में कहीं. उनके अनुसार पंजाब में कुछ भी हुआ हो, लेकिन कांग्रेस की नीतियां वहां उसे फिर से सत्ता दिलाएंगी. उत्तर प्रदेश को लेकर भी सुरजेवाला काफी आशावादी दिखे. उन्होंने प्रियंका गांधी पर भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस को यूपी में किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है. कांग्रेस अपने बलबूते यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए..