यूपी के बाद राजस्थान में चला बुलडोजर! मिनटों में आलीशान ढांचा हुआ नेस्तनाबूद - rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बारां में बने एक आलीशान मकान को ढहा दिया गया. ये मकान करीब 3 करोड़ में तैयार हुआ था. मकान पर बुलडोजर नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी दस्ते (Anti Encroachment Squad Demolished Constructions) ने चलाया. गुरुवार सुबह हुई इस औचक कार्रवाई से आस पास के लोग सन्न रह गए. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात दिखा. ये मकान पूर्व सभापति कमल राठौर के चहेते का बताया जा रहा है. राठौर फिलहाल जेल में हैं. वो फर्जी पट्टा प्रकरण में शामिल होने के दोषी पाए गए हैं. ये मकान 6000 स्क्वायर फीट सरकारी भूमि पर बनाया (Constructions on government Land in Baran) गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST