कोहरे में गुम हुई विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी, देखिए ये वीडियो - हरिद्वार में ठंड और कोहरा
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार में ठंड और कोहरा चरम पर है. ठंड के कारण हर की पैड़ी और हरिद्वार के अन्य घाटों पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बेहद घट गई है. गिने चुने श्रद्धालु ही गंगा स्नान करते दिख रहे हैं. बुधवार को तो हद ही हो गई. हर की पैड़ी कोहरे के कारण दिखाई ही नहीं दी. जिसने भी ये दृश्य देखा वो चौंक गया. ठंड इतनी है कि चौराहे पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी भी आग के सहारे अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. वहीं कोहरे के चलते हाईवे पर वाहनों का चलना भी मुश्किल हो रहा है. हाईवे पर हालांकि वाहनों की संख्या कम है, मगर जो वाहन चल भी रहे हैं वो हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा ठंड के चलते ही 2 दिन के लिए सभी स्कूलों को भी बंद कर दिये गये हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST