छेड़छाड़ करने पर महिला ने मनचले को पीटा, बरसाए चप्पल - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके के आगरा बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को महिला और उसके पति ने एक मनचले की धुनाई (woman beating up youth for molesting in Dholpur) कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मनचले पर चपल्ल बरसा रही है. बताया जा रहा है युवक शराब के नशे में था और महिला पर भद्दे कमेंट कर रहा था. थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल के अनुसार एक महिला आगरा बस स्टैंड पर खड़ी थी. तभी एक युवक शराब के नशे में महिला के पास खड़ा हो गया और उसपर फब्तियां कसने लगा. महिला के विरोध करने पर युवक उससे गाली-गलौच करने लगा. इसपर महिला और उसके पति ने उसकी जमकर पिटाई की. भीड़ बढ़ता देख युवक वहां से भाग निकला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST